हँसी ठहाको के साथ भोजन का आनंद लेता हुआ पूरा वर्मा परिवार डायनिंग टेबल पर बैठा था। तभी वत्सल ने अपने पिता की ओर मुखातिब होकर कहा! बाबूजी प्रीती की पढ़ाई भी अब बस खत्म होने वाली है और निहारिका की ताईजी ने प्रीति के लिए एक रिश्ता सुझाया है। हाँ!बाबूजी लड़का बहुत अच्छा और वेल सैटल्ड है निहारिका ने पानी का जग रखते हुए कहा। आप कहे तो जन्मपत्री मंगवा ले मिलाने के लिए। देखो बेटा निहारिका की ताईजी ने रिश्ता बताया है तो अच्छा ही होगा। परन्तु? परन्तु क्या बाबूजी कहिये न आप जो फैसला लेंगे हम वैसा ही करेंगे। शिवचरण वर्मा गंभीर मुद्रा में बोले। मै चाहता हूँ कि शादी से पहले लड़का और लड़की का कम्पेटिबिल्टी टेस्ट यानी जेनेटिक काउंसलिंग और कम्पलीट ब्लड प्रोफ़ाइल टेस्ट करवाया जाए। वत्सल को बाबूजी की आँखों मे अपनी बहन विणा का दर्द साफ नजर आ रहा था।