काले मुस्टंडे सेठ की हंटर सी कड़कती आवाज छोटू ऊपर 20 नम्बर में दो चाय दे के आ औऱ जल्दी आना वरना ये कप प्लेट क्या तेरा बाप धोएगा
नन्हे हाथो में चाय की केतली औऱ गिलास थामे नीम अंधेरी सीढ़ियां चढ़ता हुआ दरवाजे तक पहुँचा अंदर से अजीब सी आवाजें आ रही थी
औऱ जैसे ही पर्दा हटाया चाय की केतली गिर गयी गिलासों के टूटने की आवाज
समर बिस्तर से अचानक उठ बैठा पसीने पसीने दिल धड़क नही रहा हो मानो पसलियों पर चोट कर रहा हो
पास लेटी सरला भी उठ बैठी
आज फिर वो ही सपना
आप भूल क्यो नही जाते अपने कड़वे अतीत को
सरला पत्थर पर लिखा हुआ मिट जाता है
पर मन पर लिखा कभी नही मिटता
डॉ दिलीप बच्चानी
पाली मारवाड़ राजस्थान
9829187615
लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकियों पर हुए पेजर अटैक ने मध्यपूर्व एशिया में चल रहे युद्ध का परिदृश्य ही बदल कर रख दिया है। हिजबुल्लाह के चीफ ने अपने आतंकियों को मोबाईल न उपयोग करने की सलाह दी थी, क्योकि उसे लगता था कि मोबाईल को ट्रेस किया जा सकता है। इसलिए वो लोग पेज़र का इस्तेमाल करते थे, अब वो ही पेज़र बम की तरफ फट कर उनका ही विनाशक बन गया। दुनिया मे जितने भी युद्ध हुए है पलड़ा उसी का भारी पड़ता है जो परंपरागत युद्ध शैली से हटकर युद्ध करता है। उदाहरण के रूप में महाभारत के युद्ध को ही देख ले,महाभारत युद्ध में 14वे दिन कौरव घटोत्कच की युद्ध शैली देखकर हतप्रद रह गए। अपनी सेना के पैर उखड़ते देख दुर्योधन ने कर्ण से देवेंद्र द्वारा दी हुई अचूक शक्ति घटोत्कच पर चलवा दी और कुरुक्षेत्र का युद्ध अपने अंत की ओर बढ़ चला। इसी प्रकार लंबे अरसे तक चले द्वितीय विश्वयुद्ध में अमेरिका द्वारा हिरोशिमा और नागासाकी पर हुए परमाणु हमले ने दूसरे सभी देशों को घुटनों पर ला दिया और एक नई वैश्विक व्यवस्था का निर्माण हुआ। अभी वर्तमान में चल रहे रूस यूक्रेन युद्ध को ही देख लीजिए,रूस के शक्तिशाली टैंक ...
Comments
Post a Comment