आज शाम को नीली जर्सी जीत का सिक्सर मारेगी,
पाकिस्तान हारती आई हैं आज वो
फिर से हारेगी।
रोहित राहुल का बल्ला चमकेगा शाहीन छक्के खायेगा,
इस्लामाबाद में इमरान बैठा बहुत बहुत पछतायेगा।
बुमराह की यॉर्कर के आगे बाबर आजम नहीं पायेगा,
पाकिस्तान की जीत का सपना एक बार फिर बिखर जाएगा।
अश्विन जडेजा की स्पिन का जादू सर पर चढ़ कर बोलेगा,
कोहली विराट जीत के साथ विश्व विजय का द्वार खोलेगा।
हालांकि क्रिकेट का मैदान है ये पर किसी
जंग से कम नहीं है,
आज फिर से दिखा देना शेरो की भारत किसी से कम नही है।
Comments
Post a Comment