सावित्री स्टोव के पम्प मार मार के पीतल की डेकची में दाल को एक चम्मच से घुमा रही थी
आंनद दौड़ता हुआ आया
क्या बनाया है माँ
तेरी पसंदीदा तुअर की औऱ चावल
स्टोव धीमा हुआ तो फिर पम्प मारने लगी
माँ हमारे घर मे गैस क्यो नही है पड़ोस में तो सबके घर है और वो कुकर जैसे ही खाना पक जाता है मस्त सीटी की आवाज आती है
सावित्री आंनद के बालों पर हाथ फेरती हुई
गैस बहुत महंगा होता है बेटा
हाँ पर कुकर इस बार धनतेरस पर जरूर ले लेंगे और उस पर तेरा नाम भी लिखवाएंगे
बीप बीप बीप की आवाज सुन सावित्री उठ बैठा माइक्रोवेव में केक बेक हो चुका था
डॉ दिलीप बच्चानी
पाली मारवाड़ राजस्थान
9829187615
Comments
Post a Comment