स्वाति रात में पानी पीने के लिए उठी तो राजीव को पसीने से लथपथ लैपटॉप पर काम करते हुए पाया।
अरे ! राजीव इतनी रात अब क्या काम कर रहे हो। और ये ए सी रूम में भी तुम्हे इतना पसीना क्यो हो रहा है। आर यू ओके ?
अरे कुछ नही डार्लिंग होता है कभी कभी।
नही इट्स नॉट ओके हम कल सुबह ही डॉ सबरवाल से मिलते है।
ठीक है बाबा कल मिल लेंगे अब तुम सो जाओ मेरा भी बस थोड़ा सा काम बाकी है।
लैब की रिपोर्ट्स और रूटीन चेकअप के बाद डॉ सबरवाल बोले हाँ तो मिस्टर राजीव क्या काम करते है आप।
वेब डिजाइनर हूँ सर कॉर्डिस टेक्नोलॉजीस में।
तभी स्वाति बोल पड़ी सर दिन भर काम और रात को भी ठीक से आराम नही करते।
देखिए मिस्टर राजीव आपका ब्लड प्रेशर,शुगर,कॉलेस्ट्रॉल सब बड़ा हुआ है।
और ये तीनो जो है न ये यमराज के चमचे है
दवाई तो मै लिख देता हूँ पर आप मेंटल स्ट्रेस को कम करे और कोई फिजिकल एक्टिविटी
जैसे पैदल घूमना,योगा, जिम,या कोई भी स्पोर्ट आदि जरूर शुरू करे।
दूसरे दिन सुबह 6 बजे ट्रैक सूट में तैयार राजीव को देख स्वाति बोली।
अरे! इतनी सुबह कहा चल दिये।
योगा क्लास यमराज के चमचो को हराने......हाहाहा।
डॉ दिलीप बच्चानी
Comments
Post a Comment