कुछ सबक...
गाड़ी पर न मोबाइल का प्रयोग कीजिये
जीवन अनमोल है सद्पयोग कीजिये।
हैंडल छोड़कर स्टंट दिखाना महंगा पड़ेगा
गर गिर गया तो फिर बैसाखियों पर चलेगा।
सेल्फी खिचना आपको भटकाभी सकता है
आपकी तसवीर दीवार पर लटका भी सकता है।
रफ्तार के दीवानों जरा सा ध्यान दीजिए
अपना नही तो अपने परिवार का खयाल कीजिये।
बगल की स्कूटी वाली को मत ताको
तुम भी किसी के भाई हो गिरेबान में झांको।
हेलमेट हेयरस्टाइल को बिगड़ सकता है
पर ब्रेनहेमरेज से जरूर बचा सकता है।
ड्राइविंग मंजिल पर पहुँचने के लिए कीजिये
अस्पताल या श्मशान पहुचने के लिए नही।
डॉ दिलीप बच्चानी।
Comments
Post a Comment