चाहे दबा हुआ है लाख परतों तले
पर होता हर मन मे वैराग का मोह।
घर की दीवारें कारावास की तरह
छोड़ता कहा है अनुराग का मोह।
ऐसे कैसे सौप दू किसी अंजान को
किसे दू मै अपने अनुभाग का मोह।
कइयो बार छला गया ठुकराया गया
पर पा न सका मै मेरे भाग का मोह।
मेरे चेहरे पर खुशी उसे मंजूर ही नही
छिनता लेता हैं हर विभाग का मोह।
धमनियों का रक्त जब तक न रुके
चलता रहेगा द्वेष औऱ राग का मोह।
Comments
Post a Comment